विकासनगर, दिसम्बर 23 -- बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा के विरोध में प्रतिष्ठा सेवा समिति ने मंगलवार को बाबूगढ तिराहे पर प्रदर्शन कर भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास की मात्र एक अनौपचारिक बातचीत को आधार बनाकर, उन पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाया गया। भीड़ ने पुलिस की उपस्थिति में दीपू दास की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी और आतंक फैलाने के उद्देश्य से उनके शव को पेड़ से लटकाकर जला दिया। इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर मानवता को शर्मसार किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने चिंता जताई कि बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...