रुद्रपुर, जून 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का गुरुवार को आदर्श कालोनी वार्ड नंबर 30 और 36 के लोगों ने बीते दिनों शराब की दुकान को बंद कराए जाने को लेकर अभिनंदन कर उन्हें तलवार भेंट कर सम्मानित किया। पार्षद जितेश कुमार एवं गौरव खुराना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को पगड़ी पहनाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक कहा कि भले ही वह आज किसी पद पर नहीं है लेकिन क्षेत्र की जनता के लिए वह आधी रात को भी खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जनता के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वार्ड की जनता ने मिलकर जो लड़ाई लड़ी उसका नतीजा है कि आज शराब की दुकान यहां नहीं खुल पायी है। इस मौके पर पार्षद जितेन्द्र शर्मा, पार्षद गौरव खुराना, राजीव चावला, प्रकाश चन्द्र शर्...