गढ़वा, जून 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज शासी निकाय के सचिव सह पूर्व विधायक युगल किशोर पांडेय के निधन पर सोमवार को महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। मौके पर प्राचार्य प्रो. निकलेश चौबे ने कहा कि हम सब के अभिभावक और महाविद्यालय के सचिव युगल किशोर एक नेक दिल इंसान थे। वह हमेशा एक अभिभावक और मार्गदर्शक के रुप में ही हम सबों से पेश आते थे। महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के प्रति हमेशा वे भलाई ही सोचते थे। उनके निधन से महाविद्यालय परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। उसकी कभी भी भरपाई नहीं हो सकती। शोक सभा में प्रो. विवेकानंद उपाध्याय, प्रो. अर्जुन प्रसाद, प्रो. कमलेश सिन्हा, प्रो. भरत उपाध्याय, प्रो. अखिलेश पाठक, प्रो. केबी अंसारी, प्रो. एके शुक्ला, प्रो...