किशनगंज, जुलाई 29 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के पूर्व जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने सोमवार को विधिवत रूप से राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को राजद की सदस्यता ग्रहण कराने को लेकर कोचाधामन प्रखंड के किसान कॉलेज सुंदरबारी में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजाहिद आलम राजद में संविधान व लोकतंत्र को बचाने को लेकर आए हैं, वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुजाहिद आलम ने जदयू से नाता तोड़ा। सीमांचल में कुछ लोगों की बुरी नजर है, वक्फ कानून के माध्यम से सरकार मुसलमानों की जमीन को हड़पना चाहती है। राजद मजबूती से साम्प्रदायिक शक्तियों...