पटना, सितम्बर 18 -- पूर्व विधायक मीना द्विवेदी बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसुराज पार्टी में शामिल हो गईं। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मीना द्विवेदी पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुकी हैं। वह पूर्वी चंपारण जिले के बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं। वर्ष 1995 में उनके देवर देवेंद्र नाथ दूबे समता पार्टी से विधायक बने थे। वर्ष 1998 के उपचुनाव में उनके पति भूपेंद्र नाथ दूबे विधायक बने। फिर 2005 के फरवरी और नवंबर और 2010 में हुए विधानसभा चुनावों में मीना द्विवेदी खुद जदयू से विधायक बनीं। पार्टी ने दावा किया है कि उनके समर्थन से जन सुराज पार्टी को चंपारण की राजनीति में मजबूती मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...