सहारनपुर, नवम्बर 12 -- विकास पुरुष के नाम से विख्यात पूर्व विधायक मा. कंवरपाल सिंह की 26वीं पुण्य तिथि पर एकत्रित लोगों ने श्रद्वांजलि अर्पित की। पैतृक गांव दूधला स्थित मा. कंवरपाल सिंह की समाधि पर विश्व शांति और मंगलकामना यज्ञ कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने दिवंगत विधायक को सच्चा जनसेवक बताया और उनकी कार्यशैली को सराहा। पूर्व सांसद ने कहा कि अपने कार्यकाल में वे सबको साथ लेकर चले और कोई भी गलत काम न किया। विधायक किरतसिंह ने कहा कि उन्होंने सीमित बजट के बावजूद निजी सम्बन्धों से क्षेत्र में विकास कार्यो की गंगा बहाई। वक्ताओं में विधायक मुकेश चौधरी, पदमसिंह ढायकी, संजय कम्हेडा, पप्पू रादौर, पूर्व प्रमुख दिनेश कुमार, चौ. धनपाल, जितेन्द्र जागलान, राकेश आर्य, अजीत राणा, पवन सिंह राठौर रहे। संचालन श्याम सिंह पंवार ने किया। ...