सीवान, नवम्बर 7 -- भगवानपुर हाट, एसं। भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के महम्मदपुर गांव के रहने वाले 83 वर्षीय बुजुर्ग वोटर पूर्व विधायक मानिक चंद राय ने अपने मतदान केन्द्र संख्या 297 मिडिल स्कूल महम्मदपुर कन्या में मतदान किया। मतदान केन्द्र पर मौजूद मतदाताओं व चुनाव कर्मियों ने उन्हें विशेष आदर एवं सम्मान के साथ मतदान कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती का परिणाम है कि सभी तरह के वोटर एक साथ कतार में खड़े होकर अपना निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के दिन सभी मतदाता मतदान जरूर करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...