बिहारशरीफ, मार्च 2 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के बाहापर गांव के उदय कुमार यादव की करंट से हुई मौत के बाद रविवार को हिलसा के पूर्व विधायक व जन सुराज पार्टी के कोर कमेटी सदस्य कृष्णदेव सिंह यादव उनके गांव पहुंचे। परिजनों से भेंट कर ढांढ़स बंधाया। कहा कि उदय कुमार यादव युवा तथा काफी होनहार किसान थे| परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। ऐसे में जीवकोपार्जन को लेकर विषम स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने राज्य सरकार से उनके परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है।मौके पर संतोष कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...