बांका, फरवरी 24 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। कृषि विभाग सहित एनडीए के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर अंतिम दिन रविवार को पूरी ताकत झोंक दी। रविवार की शाम भाजपा, जदयू व लोजपा के कार्यकर्ताओं ने बैनर के साथ पूरे रजौन बाजार सहित विभिन्न इलाकों में जुलूस निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से भागलपुर चलने का आह्वान भी किया। इस दौरान जदयू के पूर्व विधायक मनीष कुमार भी मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे है। इस दौरान वे भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में किसान सम्मान निधि के 19 वीं किस्त का का वितरण के साथ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर रविवार को जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक...