बेगुसराय, अगस्त 19 -- बीहट, निज संवाददाता। आज से वे राजद कार्यकर्ता व जिले के बेटा के रूप में क्षेत्र में कार्य करेंगे। अब वे राजद के हैं और राजद उनका है की हैसियत से जिले के सभी सातों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने तथा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कार्य करने का एलान करते हुए मटिहानी विधायक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सातों सीट पर महागठबंधन तथा बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बननी तय है। मंगलवार को पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह केशावे स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जदयू को अलविदा कहने तथा नई पारी राजद से शुरू करने का एलान किया। पूर्व विधायक ने कहा कि मटिहानी क्षेत्र को वे अपने चार कार्यकाल के दौरान इस तरह से सींचा है कि यहां लोग क्षेत्रवाद, धर्मवाद से उपर उठकर सेव...