सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आदिवासी नेता के रुप में पूरे देश में अलग पहचान बनाने वाले दिशोम गुरु शिबु सोरेन का सिमडेगा से भी लगाव रहा है। अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में शिबु सोरेन ने कई बार सिमडेगा का भ्रमण किया था। पूर्व विधायक बसंत लोंगा गुरु जी के साथ बिताए गए पल को याद कर भावुक हो गए। बसंत लोंगा ने कहा कि गुरु जी उन्हें बेटे की तरह प्यार करते थे। बसंत लोंगा ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि 1990 के आसपास जब वे लोग कॉलेज में पढ़ाई करते थे तब गुरु जी के प्रेरणा से ही वे लोग भी अलग झारखंड राज्य के लड़ाई में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि उस समय गुरु जी, सुरज मंडल, प्रभाकर तिर्की जैसे नेता वर्तमान उपायुक्त आवास के सामने सभा किए थे और सभा के माध्यम से अलग झारखंड राज्य का विषय वस्तु रखे थे। उन्होंने बताया कि दिशोम गु...