बोकारो, नवम्बर 17 -- गोमिया, प्रतिनिधि। पूर्व विधायिका बबीता देवी ने रविवार को गोमिया प्रखंड के लोधी में लोधी मस्जिद से वाहीद के मिल की ओर 750 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य और चुट्टे में जगदीश सिंह के घर से गोपाल अगेरिया के घर की ओर 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। पूर्व विधायिका ने कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र की प्रगति की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय जनों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जुबेदा खातून (मुखिया लोधी पंचायत) सफदर अंसारी, राजू अंसारी, कुदुर, कमाल अख्तर, इस्लाम, शाहिना खातून, अलमा खातून, कयूम अंसारी, कबीर अंसारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...