बोकारो, सितम्बर 28 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने पेटरवार प्रखंड के चार स्थानों पर पूजा-अर्चना कर व फीता काटकर चार नए विद्युत ट्रांसफॉर्मर का उद्दघाटन किया। ट्रांसफॉर्मर के उद्दघाटन होते ही गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिए जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पूर्व विधायक ने प्रखंड के तहत पड़ने वाले आदिवासी बाहुल्य चरगी पंचायत के सीजू घुटु में 63 केवी ए, अरजुवा पंचायत के गागा गांव में 100 के वी ए, अरजुवा खास में 25 के वी ए एवं पतकी पंचायत के बागजोबरा गांव में 63 केवीए विद्युत क्षमता के नए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्दघाटन किया। इस दौरान उक्त गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से पूर्व विधायक बबीता देवी को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव तक बिजली, पानी, सड़क औ...