बोकारो, फरवरी 13 -- पेटरवार, प्रतिनिधि गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने पेटरवार प्रखंड के अरजुवा पंचायत के इरगुवा टोला में 100 के वी ए क्षमता वाले नए विधुत ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। उक्त टोला का विधुत ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब पड़ा था जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले को लेकर इरगुवा के ग्रामीणों ने पेयजल, स्वच्छता व उत्पात मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर एक अदद विद्युत ट्रांस्फार्मर देने की मांग की थी। मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक नई विद्युत ट्रांस्फार्मर गांव वालों को उपलब्ध करा दिया जिसका मंगलवार की देर शाम उद्घाटन भी कर दिया गया और गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। मौके पर पूर्व विधायक बबीता ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुन...