काशीपुर, जून 5 -- काशीपुर, संवाददाता। पूर्व विधायक चीमा के बयान के बाद मेयर के पक्ष में लामबंद हुये पार्षदों ने कहा कि विकास के मामले में काशीपुर तेजी से आगे बढ़ रहा है। चौराहों के नाम बदलने के मुद्दे पर कहा कि जनता व सामाजिक संगठनों की मांग पर ही निगम बोर्ड में चौराहों के नाम बदलने पर सहमति बनी थी। संगठन को विश्वास में न लेने के बयान पर कहा कि पूर्व विधायक बताएं कि 20 साल में उन्होंने संगठन को कितनी तवज्जो दी। गुरुवार को नगर निगम सभागार में पत्रकारों से वार्ता में पार्षदों ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक को शहर का विकास हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने खुद तो अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में कुछ किया नहीं और अब जब रुकी हुई विकास की गाड़ी को दीपक बाली तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं तो पूर्व विधायक को नागवार लग रहा है। सभागार में पार्षद पुष्कर बिष्ट, अन...