रुद्रपुर, मार्च 1 -- सितारगंज। पूर्व विधायक नारायण पाल ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया। शनिवार को सितारगंज में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार निर्धन व मध्यम वर्गीय लोगों का उत्पीड़न करने पर तुली है। उन्होंने इसे साजिश बताया। पूर्व विधायक पाल ने कहा कि सरकार पर अफसरशाही हावी है। उन्होंने उप रजिस्ट्रार कार्यालय में धरना दे रहे अधिवक्ताओं व अरायजनवीसों के आंदोलन का समर्थन करते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत करने की मांग की। कहा कि सरकार किसी का रोजगार नहीं छीन सकती है। कहा कि स्मार्ट मीटर लगेंगे तो गरीबों के घर अंधेरे में हो जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि तानाशाही कर सहकारिता चुनाव जीते जा रहे हैं। इससे अच्छा तो चुनाव प्रक्रिया समाप्त कर देनी चाहिए। कहा कि विरोध करने वाले का दमन किया जा रहा है। यहां पूरन च...