रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- शक्तिफार्म। स्टडी वीजा पर पढ़ाई करने रूस गए राकेश को वहां की फौज द्वारा जबरन यूक्रेन युद्ध में धकेलना की खबर से उसके परिजन चिंतित हैं। वह भगवान से उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहें हैं। साथ ही उसे वापस लाने की मुमकिन कोशिश में जुटे हैं। शुक्रवार को पूर्व विधायक नारायण पाल कुसमौठ स्थित उसके घर पर पहुंचे। वहां उसके नाना-नानी और माता-पिता से मुलाकात की। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। पूर्व विधायक पाल ने एनएसए अजीत डोभाल के सेक्रेटरी को फोन कर राकेश मौर्य के मामले से अवगत कराया और उसके सकुशल वापसी की मांग की। उन्होंने लोकसभा के कई सदस्यों को भी मामले से अवगत कराया। साथ ही, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से भी वार्ता कर राकेश की डिटेल्स को शेयर किया और उसके सकुशल वापसी की मांग की। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया क...