प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- तहसील के अधिवक्ताओं ने पूर्व विधायक धीरज ओझा पर हुए हमले में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपित पर एफआईआर दर्ज किए जाने, पूर्व विधायक की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की। जूनियर बार एसोसिएशन तहसील इकाई के अध्यक्ष विशंभर नाथ मिश्र, महामंत्री अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा कि 30 मई को नगर पंचायत पृथ्वीगंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाए गए पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा वहां पहुंचे थे। इस दौरान टेरर फंडिंग में जेल जा चुके संजय सरोज ने उन पर जानलेवा हमला किया। तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अधिवक्ताओं ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी, पूर्व विधाय...