अमरोहा, दिसम्बर 10 -- पूर्व विधायक हरपाल सिंह व सभासदों के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब सभासद ने पूर्व विधायक व उनके पुत्र समेत तीन लोगों पर मारपीट करने व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोर्ट की शरण ली थी। सीजेएम कोर्ट ने मामले को परिवाद के रूप में स्वीकार कर लिया है, साथ ही पत्रावली को क्षेत्रधिकारी मंडी धनौरा से संबंधित कोर्ट में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। दरअसल, गजरौला नगर पालिका के सभासदों और पूर्व विधायक एवं चेयरपर्सन पति हरपाल सिंह के बीच खींचतान चल रही है। बीते दिनों पूर्व विधायक ने सभासदों पर रंगदारी मांगने समेत कई आरोपों में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। अब मामले में सभासद कपिल चौधरी ने पूर्व विधायक व उसके बेटे प्रमोद व भतीजे विपिन सागर पर मारपीट करने व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोर्ट की शरण...