हरिद्वार, जून 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। राष्ट्रभक्ति आश्रम ट्रस्ट एवं गंगोत्री धाम की साध्वी रेणुका ने शनिवार को कहा कि सुरेश राठौर ने गुरु रविदास के नाम का सहारा लेकर जनता को भ्रमित किया। उन्होंने अपने लाभ के लिए रविदासाचार्य पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि सुरेश राठौर ने रविदासाचार्य परंपरा और संस्कारों का अपमान किया।भगवा वस्त्र की मर्यादा को भी भंग किया। कहा कि जिस राजनीतिक पार्टी से सुरेश राठौर जुड़े हुए हैं उस पार्टी को इन्हें बाहर करना चाहिए। कहा कि उन्होंने विधायक पद का भी दुरुपयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...