गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जमीन सहित कई योजनाओं में निवेश के नाम पर करोड़ों ठगी कर फरार चल रहे टाइम सिटी कंपनी के संचालकों और कर्मियों पर पहले भी तीन केस रामगढ़ताल व खोराबार थाने में दर्ज कराए गए थे। सभी केस में पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश शुक्ला आरोपित हैं, लेकिन पुलिस कोर्ट से आदेश के बाद दर्ज केस में आरोपितों को दबोच नहीं पाई और फिर बाराबंकी में जालसाजी का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि चंद्रप्रकाश शुक्ला बस्ती के कप्तानगंज विधानसभा से विधायक रहे हैं। ताजा मामला गीडा थाना क्षेत्र के पेवनपुर गांव निवासी राममिलन मौर्य ने उजागर किया है। उन्होंने कैंट थाने में 26 जुलाई को केस दर्ज कराया। बताया कि वर्ष 2010 से टाइम सिटी इनफ्रास्ट्रक्चर एंड हाउसिंग लिमिटेड, रुपेश महेश्वरी एंड कंपनी, मिवान इंडस्ट्रीज आदि कंपनियां एक साथ...