बांका, जून 9 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र लोगाय पंचायत के लोगाय गांव क़े ग्रामीण जूझ रहे मुलभुत समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक ग्रामीण कैलाश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।वही बैठक में मुख्य अतिथि में धोरैया क़े पूर्व विधायक मनीष कुमार मौजूद रहे। जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्या से पूर्व विधायक को अवगत कराया। जिसपर ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए पूर्व विधायक ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी योजना से ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने बैठक में उपस्थित जीविका को मुख्य मंत्री नितीश कुमार का देन बताया है। उन्होंने ने अपने सम्बोधन में कहा की हम अपने कार्यकाल में सड़को का जाल बिछाने का काम किये है यही नहीं हर क्षेत्र में चोतरफा विकाश करने का काम किये है। विधायक नहीं रहते हुए भी जनता द्वारा उठाए गए आवाज को ठुकरा नहीं सकते ...