औरंगाबाद, जुलाई 7 -- रफीगंज के इमादपुर निवासी राजद के वरिष्ठ नेता और वार्ड पार्षद नूरूल होदा खान की मां जहांआरा खातून का निधन हो गया। पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने नूरूल खान से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान जदयू नेता खाजा अतीक रज्जा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बर्मा, पूर्व मुखिया नेशाद अहमद, पंचायत समिति सदस्य हस्सान सिद्दीकी, अब्दुला सिद्दीकी, समाजसेवी सम्मू खान, टून खान, लक्कू खान, भोलू खान, डॉ. जावेद, डॉ. मजीद, ईशा कुरेशी, राशिद खान, मो. शकील, मो. चिंटू, जीशान, मो. नौशाद खान, साबिर कुरैशी, आफताब खान, बुची बाबू, चीटू सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...