गंगापार, मई 22 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के व्यापारी फूलचंद केसरवानी की हाल ही में सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद बुधवार को बारा विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. अजय कुमार ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया। डॉ. अजय कुमार ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे और पूरा समाज उनके साथ है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में संयम और हिम्मत बनाए रखने की बात कही। पूर्व विधायक के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी मूलचंद गुप्ता, विनोद सिंह, डॉक्टर उग्रसेन द्विवेदी व विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...