शामली, नवम्बर 29 -- कांधला। ठंड के मौसम में सरकारी स्कूल के बच्चों को गर्म कपड़ों की कमी न खले, इसी सोच के साथ मेपल्स एकेडमी के संस्थापक एवं पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने शुक्रवार को खण्ड विकास क्षेत्र के गांव गंगेरु के प्राथमिक विद्यालय नंबर-1, में बच्चों को गर्म जर्सियां वितरित कीं। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और ठंड से राहत देखकर राजेश्वर बंसल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सेहत का भी ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर सभी ने बंसल के इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनकर चौहान, शिक्षक विपुल शर्मा, अमित कुमार, अशोक राठी, अध्यापक अनुराधा, उपेंद्र, प्रियंका सहित तनवीर, वसी, हैदर, जावेद जंग और गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...