अयोध्या, फरवरी 22 -- मिल्कीपुर,संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर स्थित महादेव आदर्श इंटर कॉलेज महादेवगंज गोयड़ी का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहीं हैं। आधी आबादी का प्रतिनिधित्व सभी क्षेत्रों में बढ़ा हुआ है। मोदी योगी सरकार ने भी बालिकाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी उन्हें आरक्षण मिलने वाला है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पूर्व विधायक ने 2024 की हाई स्कूल बोर्ड परीक...