अररिया, मई 24 -- भरगामा, ए.सं.। नरपतगंज की पूर्व विधायक देवंती यादव ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनसंपर्क अभियान चलाया। भरगामा प्रखंड के विभिन्न गांवों में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर रही है और उन्हें विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दे रही है। पूर्व विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार देश के समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए कई अहम योजनाएं चला रही है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि और जन-धन योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि वे सभी योजनाएं गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। जनसंपर्क अभियान के...