हाथरस, मई 28 -- पूर्व विधायक ने लगाया झूठे मुकदमें दर्ज कराने के आरोप हसायन। सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ने कोतवाली हसायन पुलिस पर बिना जांच छानबीन पडताल किए ही फर्जी तरीके से झूठे मुकददमा पंजीकृत कराए जाने का आरोप लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर अपलोड होने के दौरान जमकर वायरल हो रहा है। आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह यादव ने मंगलवार को सिकंद्राराऊ कार्यालय पर हसायन कोतवाली में कोतवाली प्रभारी के द्वारा बिना जांच पडताल के ही बिना दोष अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ गलत तरीके से अलग अलग गांवों के मुकददमा पंजीकृत किए जाने के संबंध में प्रेस वार्ता की।पूर्व विधायक अमर सिंह यादव ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर अपलोड वायरल छह मिनट पचास सेकेंड के व...