सिद्धार्थ, सितम्बर 17 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर पर लापरवाही का आरोप लगा कर फटकार लगाने का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। वह किसी बिजलीकर्मी को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत दे रहे हैं। लापरवाही बरतने पर उरई जैसे दूर दराज स्थानांतरण की चेतावनी भी दे रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सोमवार को पूर्व विधायक अचानक बिजली विभाग के पथरा स्थित कार्यालय पहुंचे। मौजूद लोगों ने विद्युतकर्मियों के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लगा दी। उन्होंने किसी जिम्मेदार को फोन पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि जनता सर्वोपरि है। तुम्हारी तनख्वाह जनता के पैसों से चलती है और अगर वही जनता परेशान होगी तो बख्शा नहीं जाएगा। सोशल ...