कौशाम्बी, अगस्त 6 -- चायल विधानसभा क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं को सुनते हुए राहत सामग्री का वितरण भी किया। राहत सामग्री में राशन किट, पीने का पानी, दवाएं और आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल रहीं। स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक के इस सहयोगात्मक प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर जिला मंत्री कौशांबी उमेश केसरवानी, सरायअकिल मंडल अध्यक्ष दुर्गेश नंदन मिश्र सहित अन्य सम्मानित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...