शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- निगोही, संवाददाता। तिलहर के पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा ने रविवार को बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर लोगों को राहत सामग्री वितरित की। सबसे पहले वे रटा गांव पहुंचे और बर्बाद फसलों का निरीक्षण कर पीड़ितों से बातचीत की। इसके बाद अजमावाद, बिहारीपुर, चितीवोझी सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हर साल बाढ़ आती है, इसलिए सरकार को पहले से ही व्यवस्थाएं करनी चाहिए और बाढ़ आने पर फसल मुआवजे के साथ पीड़ितों की हरसंभव मदद करनी चाहिए। रोशनलाल वर्मा ने चितीवोझी और ढकिया रघा के बीच पुल निर्माण की भी मांग की, ताकि बाढ़ के दौरान आवागमन बाधित न हो। उनके साथ स्थानीय नेता और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...