अमरोहा, अगस्त 13 -- पूर्व विधायक तोताराम ने मंगलवार को क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया। कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा के समान है। लोगों को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। गौरतलब है कि इन दिनों गंगा खादर क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में बाढ़ आई हुई है। यहां रात लोग अंधेरे में गुजारने के लिए मजबूर हैं। उधर मजदूर वर्ग के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा रहा है। मंगलवार को विधायक राजीव तरारा के पिता एवं पूर्व विधायक तोताराम गांव इब्राहिमपुर, पट्टी, झुंडपुरा, आजमपुर में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण करने पहुंचे। एसडीएम विभा श्रीवास्तव की मौजूदगी में तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों को राहत सामग्री बांटी। इस दौरान तहसीलदार मूसाराम थारू, लेखपाल मोहित कुमार, कपिल कुमार, निहा...