जहानाबाद, नवम्बर 17 -- किंजर, एक संवाददाता। रविवार को किंजर थाना क्षेत्र के किंजर उज्जैन पट्टी निवासी दैनिक अखबार हिंदुस्तान के पत्रकार सुशील प्रताप सिंह के पिता दिवंगत चंदेश्वर प्रसाद सिंह के निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही जहानाबाद के पूर्व विधायक सुदय यादव ने उनके आवास पर पहुंच शोक संवेदना प्रकट किया। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में जहानाबाद के राजद के पूर्व विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, भाजपा के राकेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव आदि शामिल हैं। लोगों ने उनके घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। ज्ञात हो की पत्रकार के पिता पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। इनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उनकी मृत्यु हो गई। दिवंगत आत्मा के स्वर्गवास के बाद पत्रकार के पूरे परिवार गहरे सदमे ...