पाकुड़, दिसम्बर 25 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। डांगापाड़ा चौक स्थित झारखंड अलग राज्य आंदोलन के कद्दावर नेता स्व. साईमन मरांडी एवं माता सुशीला हांसदा की प्रतिमा पर पूर्व विधायक दिनेश मरांडी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम स्व. साईमन मरांडी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिनेश मरांडी ने कहा कि स्व. साईमन मरांडी झारखंड अलग राज्य आंदोलन के उन अग्रणी नेताओं में रहे। जिन्होंने आदिवासी समाज के हक-अधिकार, सम्मान और पहचान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि स्व. साईमन मरांडी ने झारखंड राज्य के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और कठिन परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। दिनेश मरांडी ने कहा कि उनके पूज्य पिताजी के विचार, संघर्ष और योगदान आज भी नई पीढ़ी को समाज क...