बेगुसराय, सितम्बर 14 -- वीरपुर, निज संवाददाता। पूर्व विधायक व कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने रविवार को वीरपुर में पदयात्रा से अपने चुनावी अभियान का आगाज किया। वह वीरपुर पूर्वी और वीरपुर पश्चिम पंचायत में घर-घर पहुंच कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने वीरपुर में भैरव स्थान नवटोलिया, हाई स्कूल टोला, टमटम स्टैंड, पकड़ी और बरैपुरा में उन्होंने लोगों से भेंट की। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में विकास के कोई काम नहीं हुए हैं, इससे लोग नाराज हैं। लोग महंगाई बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, जलजमाव आदि समस्याओं से त्रस्त हैं। पदयात्रा में प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज सहनी, संजीव सिंह, संजीव कुमार, रामसागर सिंह, गीता प्रसाद सिंह, अमित कुमार, मो. खालिद, मो. हनान, रूपेश कुमार, राममूर्ति सिंह, आनंद कुमार, अमित कुमार, रितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, र...