बदायूं, सितम्बर 6 -- बारिश के चलते कई राज्य बाढ़ की चपेट में है। जिसमें पंजाब के हालात सबसे ज्यादा दयनीय है। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शेखूपुर के पूर्व विधायक हाज़ी मुस्लिम खां नें समर्थकों के साथ क़स्बा स्थित मटका वाली मस्जिद के पास सात दिवसीय डोनेशन कैंप लगाया है। जिसमे उन्होंने मानवतावादियों से पुरजोर सहयोग करने की अपील की है। कैंप मे लोगों नें आर्थिक मदद भी की है। ये सिलसिला सात दिन तक चलेगा। कैंप में एकत्र धनराशि से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मदद की जाएगी। इस मौके पर सभासद छोटे खां, हाजी अजमल खां, गिजाल खां उर्फ़ टीटू, छोटे अंसारी, शमशाद खां, इब्राहीम, शमशुल कमर खां मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...