काशीपुर, अगस्त 7 -- जसपुर। पूर्व विधायक ने पंचायत चुनाव में जीते जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। साथ ही उनसे विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की। गुरुवार को स्वागत मंडप में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा कि ग्राम पंचायत मिनी सरकार कहलाती है। इसमें विकास होगा तो पूरे क्षेत्र में विकास होगा। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों से ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग करने की अपील की। साथ ही बीडीसी मेंबरों से ग्राम प्रधानों का सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी सही योजनाओं को धरातल पर उतरने की बात कही। इसके बाद 43 ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्यों को शाल भेंटकर सम्मानित किया। यहां कामिनी सिंह, सनी प्रधान, तीरथ सिंह, परग़ट सिंह, सुखवंत पन्नू, आशी...