काशीपुर, नवम्बर 4 -- जसपुर। पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने धान की लिमिट बढ़ाने को सीएम को मांग पत्र सौंपा। बुधवार को काशीपुर आए सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक ने उन्हें किसानों के हित में धान तौल की लिमिट बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चल रही पदयात्राओं के क्रम में जसपुर क्षेत्र में महुआडाबरा से सुभाष चौक तक आयोजित पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। पूर्व विधायक ने बताया कि सीएम ने भरोसा दिलाया है कि धान तौल लिमिट बढ़ाने के संबंध में केंद्र सरकार से वार्ता चल रही है। शीघ्र ही किसानों के हित में सकारात्मक निर्णय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...