प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने महाकुम्भ नगर के सेक्टर -16 संगम लोअर पूर्वी पटरी पर स्थित किन्नर अखाड़ा में लगी अर्द्ध आर्टिस्ट कल्चर प्रदर्शनी का मंगलवार को अवलोकन किया। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में बहुत अच्छी पेंटिंग्स लगी हैं, जो बहुत सी जानकारियां दे रही हैं। प्रदर्शनी के क्यूरेटर दीपक भदौरिया ने बताया कि सभी पेंटिंग कलाकार और किन्नर, ट्रांसजेंडरों ने बनाई है जो धार्मिक और जन-जागरूकता से संबंधित है। उन्होंने बताया कि इसे बनाने वालों में किन्नर अखाड़ा के महंत ऋषिकेश नंद गिरी,समिता नंद गिरी, दीपू यादव, नैंसी राजपूत, करन, दीपेश सहित अन्य लोग हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...