कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी नहीं पहुंचे। उनकी ओर से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई, वहीं गवाह भी नहीं पहुंचा। जिसके चलते अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तारीख दी गई। जाजमऊ के तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक दुबे ने सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी, शौकत अली, इसराइल आटे वाला, मो. शरीफ, अज्जन उर्फ एजाज, मुर्सलीन खां उर्फ भोलू के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि इरफान का गिरोह संगठित रूप से लोक व्यवस्था को अशांत करने, भौतिक और आर्थिक लाभ के लिए अपराध करता है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि अभियोजन की तरफ से गवाही करानी थी, लेकिन गवाह नहीं आ सका। लिहाजा कोर्ट ने सुनवाई के ल...