किशनगंज, मई 30 -- किशनगंज, एक संवाददाता। किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज से पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कैरी बीरपुर निवासी की हत्या मामले में परिवार को सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने के संबंध में मांग पत्र सौंपा। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जो सरकारी प्रावधान है उसके तहत मुआवजा दिया जाएगा। चैनपुर से असुरा पथ निर्माण विभाग की सड़क के कनकई नदी के किनारे बोल्डर पीचिंग की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। 06 साल पहले पहले जियो बैग का कार्य कराया गया था जो कई जगह टूट गया है। गांव एवं सड़क को बचाने हेतु बोल्डर पीचिंग की आवश्यकता है। इसकी कापी अधीक्षण अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्य पालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को प...