रुडकी, अगस्त 10 -- लक्सर के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव महाराजपुर खुर्द, गंगदासपुर और सोंपरी का दौरा किया। तीनों गांवों के चारों तरफ पानी भरा हुआ मिला। पूर्व विधायक ने गांव में पशु चारा उपलब्ध कराने, मेडिकल कैंप लगाने और खराब पड़ी पेयजल योजना को तत्काल ठीक करने की बात कही है। गंगा का जलस्तर पहले की अपेक्षा अब काफी कम हो चुका है, लेकिन क्षेत्र के बहुत से गांवों के आसपास अभी भी बारिश का पानी भरा है। रविवार को पूर्व लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने एसडीएम सौरभ सिंह असवाल तथा कोतवाल राजीव रौथाण के साथ बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील गांव महाराजपुर खुर्द, गंगदासपुर और सोंपरी का दौरा किया। इन गांव के चारों तरफ अत्यधिक पानी भरा होने के कारण सभी को ट्रैक्टर पर बैठकर आबादी क्षेत्र में जाना पड़ा। फोटो

हिंदी ...