बोकारो, जून 23 -- पेटरवार। पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मैट्रिक परीक्षा में बोकारो जिला टॉपर रही राजलक्ष्मी एवं इंटर आर्ट्स के जिला टॉपर सागर कुमार प्रजापति को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डा लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया की बेटी राजलक्ष्मी ने 10 वीं की परीक्षा में जिला टॉपर एवं गोमिया प्रखंड के होसिर के सागर कुमार प्रजापति ने इंटर आर्ट्स में जिला टॉपर बनकर गोमिया विधानसभा क्षेत्र सहित बोकारो जिले का नाम रौशन किया है जो काफी गौरव की बात है। कहा कि मेहनत एवं लक्ष्य के साथ अगर पढ़ाई किया जाए तो लक्ष्य प्राप्ति में कोई बाधा नहीं आती है और यह सब राजलक्ष्मी एवं सागर कुमार प्रजापति ने बखूबी कर दिखाया है। उन्होंने आगे भी उनकी उच्च शिक्षा में मदद करने की बात कही। इस दौरान ...