सहारनपुर, अगस्त 19 -- पूर्व भाजपा विधायक शशिबाला पुंडीर मंगलवार को रणसूरा, दुगचाड़ा और साधारणपुर गांव में जाकर लोगों से सीधे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और ड्रोन व चोरों को लेकर लोगों में फैले भ्रम को दूर करते हुए इसे अफवाह करार दिया। कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंची पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने लोगों की बिजली, पानी और बिल आदि समस्याओं के बारे में जाना। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अब बिजली का कोई संकट नहीं है। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने खाद समय पर न मिलने से हो रही समस्या से अवगत कराया। पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि वह अधिकारियों से वार्ता कर समस्या को दूर कराएंगी। इस दौरान उन्होंने देहात क्षेत्र में फैल रही ड्रोन और चोरों की दहशत पर विराम लगाते हुए कहा कि यह मह...