कन्नौज, जनवरी 12 -- तालग्राम, संवाददाता। छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुखरायां में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने गांव-गांव चौपाल लगाकर किसानों व ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर किसानों की अनदेखी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाए। पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती के चलते किसानों की फसलें सूख रही हैं। आलू सहित अन्य फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। सरकारी समर्थन मूल्य बेहद कम होने से किसान घाटे में खेती करने को मजबूर हैं। उन्होंने खाद की किल्लत और निर्धारित दर से अधिक वसूली का आरोप भी लगाया। पूर्व ने कहा कि किसानों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और मौजूदा सरकार में दलालों की भरमार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोग किसानों की जमीनों ...