मऊ, अगस्त 22 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत मौर्य के छोटे भाई सूर्यकांत मौर्य की अल्प आयु में निधन होने की सूचना पर गुरुवार की देर शाम को गोरखपुर जनपद के चिल्लूपार विधानसभा से पूर्व विधायक एवं सपा राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी ने घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया। परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। दोहरीघाट ब्लॉक के अध्यक्ष रजनीकांत मौर्य के छोटे भाई सूर्यकांत मौर्य की बीते 11 अगस्त की रात 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अल्प आयु में निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। घर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को शोक संवेदना प्रकट करने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पहुंचे। उन्होंने प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत ...