चतरा, जुलाई 9 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। पूर्व विधायक किशुन दास ने टंडवा के बाजार टांड स्थित गेरूआ नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण कार्य को शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में पूर्व विधायक ने बताया है कि वर्ष 2024 के सितंबर महीने में नदी में पुल के निर्माण कार्य को लेकर 6 करोड़ 45 लाख 67 हजार रुपए की लागत से प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसके नौ महीने बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण को लेकर विभाग के द्वारा टेंडर जारी किया गया था लेकिन टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि बाजार टांड से अपना व्यापार कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले क्षेत्रीय जनता की यह वर्ष पुरानी ...