जहानाबाद, सितम्बर 28 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर एवं नारायणपुर गांव का दौरा कर वहां चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। आयोजकों द्वारा बताया गया कि 9 दिनों तक चलने वाले दुर्गा पाठ एवं रामायण पाठ के सातवें दिन रविवार को पूर्व विधायक राहुल कुमार ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल कुमार के शिरकत करने से ग्रामीण काफी खुश थे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव के देवी स्थान मंदिर में दुर्गा पाठ एवं रामायण पाठ का कार्यक्रम संचालित होता है तथा प्रत्येक वर्ष पूर्व विधायक इसमें भाग लेते हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में इलाके के लोग भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...