पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- बेरीनाग,संवाददाता। चेतक क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को पूर्व विधायक मीना गंगोला ने रिबन काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पूर्व विधायक गंगोला ने कहा खेलकूद युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज को जोड़ने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में सहयोग मिलता है। इस दौरान खेल-प्रेमियों व युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। यहां कमेटी के अध्यक्ष गुलशन बनकोटी, अभिषेक बनकोटी, लक्की बनकोटी, मनीष बनकोटी, नीरज बनकोटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...