मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने कस्बे में पहुंचकर बीएलओ और कार्यकर्ताओ के साथ कैम्प लगाकर लोगो के एसआईआर के फार्म भरे और कुछ फार्म ठीक करवाए। कस्बे के मैन बाजार में ठाकुर द्वारा मंदिर के बाहर बीएलओ के साथ भाजपाइयों ने पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल के नेतृत्व में कैम्प लगाकर लोगों के एसआईआर फार्म भरे। पूर्व विधायक ने भरे हुए फार्म चैक किए और जों कमिया रह गईं थी, उन्हें ठीक कराया। उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने क़ी जरूरत नहीं हैं, सबके फार्म भरे जायेंगे जों कमिया हैं उन्हें दूर करवाया जायेगा। कैम्प ने बीएलओ राजेश कुमार, भाजपा नेता निर्दोष जैन, नवीन गोयल,विपिन गोयल, केपी सिंह, हरिराम सक्सेना, आकाश गोयल, सुशील वर्मा, विपुल विक्रम, संजीव गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...